Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Instagram से पैसे कैसे कमाएं ll Hindi Me Page

Instagram से पैसे कैसे कमाएं, दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Instagram Se Pise Kaise Kamaye जा सकते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस पोस्ट (Instagram से पैसे कैसे कमाएं) में पूरी जानकारी आपको हिंदी में दी जाएगी। दोस्तों जैसा की हम सभी लोग जानते है कि जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे हम लोग Internet या टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ते जा रहे हैं। दोस्तों आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई इनके माध्यम से पैसे कमाना चाहता है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आजकल बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जैसे YouTube, फेसबुक, ब्लॉग, Google, Freelancing आदि वैसे तो ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैं लेकिन वर्तमान में इंस्टाग्राम भी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक बेहतर विकल्प है। 


Instagram Se Pise Kaise Kamaye
Instagram Se Pise Kaise Kamaye 

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है दोस्तों आप फेसबुक के साथ साथ Instagram जरूर चलाते होंगे यदि आपको यह पता है कि इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाते हैं तो बहुत अच्छा है अगर नहीं पता है तो आपको इस पोस्ट के जरिये हम बताएँगे की Instagram Se Pise Kaise Kamaye जा सकते हैं। 


  • Find Your Topic

Top 50 gk questions and answers in Hindi

Find Your Topic इसका मतलब क्या है दोस्तों इसका कहने का अर्थ है कि आपको ढूँढना क्या है?

आपको हम बता दे कि ऐसे ही कोई भी टॉपिक उठाकर अकाउंट न बनाये आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट उसी टॉपिक पर बनाये जिसमे आपकी रूचि हो। जिसके बारे में आप जानकारी रखते हो। इससे आप बड़ी आसानी से सफलता पा सकते हैं।  

दोस्तों आपको किसी दूसरे का टॉपिक कॉपी नहीं करना है नहीं तो आप लम्बे समय तक उस टॉपिक पर काम नहीं कर पाएंगे और उतना अच्छा पैसा नहीं कमा पाएंगे। 

सबसे पहले आप एक पेन कॉपी ले लीजिये और उन 10 चीजों को उस कॉपी में लिख लीजिये जिसमे आपकी रूचि हो और फिर आपको उन 10 टॉपिक में से जो नहीं अच्छा लगता उसे हटा दीजिये और फिर जो टॉपिक अच्छा लगता है उसे उठा लीजिये और अपना टारगेट बनाकर उसी पर काम करे। 


  • DAILY POST 

Computer Question Answer in Hindi For Competitive Exam

जब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा तो आप कोई पोस्ट या फोटो क्लिक करके अपलोड करते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक दिन में कम से कम 2 पोस्ट जरूर अपलोड करें। फिर उस पोस्ट से सम्बंधित कीवर्ड SEO Research करें इससे आपका पोस्ट रैंक होगा और अकाउंट पीआर बढ़ेगा जिससे आपका अकाउंट ग्रो होने लगेगा। 

जब आपका अकाउंट ग्रो होने लगे तो आप दिन में एक ही पोस्ट अपलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें की कोई भी दिन ऐसा न हो जिस दिन आप अकाउंट पर पोस्ट न अपलोड करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे अकाउंट का रिच कम हो जाता है।  

दोस्तों पोस्ट करने का एक बेहतर तरीका यह भी है कि आप पोस्ट को शेड्यूल भी कर सकते हैं शेड्यूल करने का मतलब है कि आप अपने पोस्ट को किसी निश्चित समय पर सेट कर सकते हैं जिससे आपका पोस्ट आटोमेटिक उसी समय पर पब्लिक हो जायेगा यानि लोगो तक आपका पोस्ट पहुंच जायेगा। 


  • STORIES

GK Questions and Answers in Hindi

Instagram stories एक ऐसा feature है जिसके इस्तेमाल से आप लोगों को Attract  कर सकते हैं और आप बहुत ही effectively तरीके से इस social media network में काम कर सकते हैं। आपके followers की संख्या बढ़ाने में एवं आपके पोस्ट की visiblity को enhance करने में Instagram stories बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 


  • Engagement

सबसे पहले आपको यह ध्यान में रखना है कि अगर आपको इंस्टाग्राम में इंगेजमेंट में चाहिए तो आपको अपने प्रत्येक पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी है। मैंने अक्सर देखा है कि लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बिना हैशटैग के ही पोस्ट अपलोड कर देते हैं यदि आप अपने पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत ही अच्छा रिस्पोंश आपको मिलेगा। 

दोस्तों, Hashtags का इस्तेमाल आपको हमेशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में करना चाहिए लेकिन ध्यान रखें कि हर पोस्ट में हैशटैग का बार बार प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योकि इससे रिच कम होने लगता है और इंस्टाग्राम अकाउंट फ्रीज हो जाता है। 

आपको कभी भी पोस्ट में एक ही हैशटैग का प्रयोग दोबारा नहीं करना है। प्रत्येक पोस्ट में अलग अलग हैशटैग का प्रयोग करना चाहिए। 


  • Promotion या Mention 

Hindi Important Questions Answers For UPTET and CTET

प्रमोशन का मतलब है कि यदि आपके पास कोई इंस्टाग्राम पेज है तो आप किसी दूसरे का प्रोडक्ट अपने पेज में प्रमोट कर सकते हैं जिसके बदले में आप उससे पैसे ले सकते हैं। 

या फिर मान लीजिये आपका कोई फ्रेंड आपसे कहता है की मैं तुम्हारे इंस्टाग्राम पेज में पोस्ट करना चाहता हूँ या फिर आप अपने दोस्त से कहते हैं कि आप पोस्ट करना चाहते है ऐसे ही आप दोनों एक दूसरे का पेज इस्तेमाल करके Followers बढ़ा सकते हैं। और अपने पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल अवश्य करें अगर आपका दोस्त आपके पेज में पोस्ट करना चाहता है तो आप उसे पोस्ट करने दीजिये क्योंकि इससे आपको टैग मिल जाता है  और इंस्टाग्राम अकाउंट भी ग्रो करने लगता है। 


  • Sponsorship पाकर 

EVS Important Questions with Answers for CTET

यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे Followers हो जाते हैं तो आपसे बड़ी से बड़ी कंपनियां कांटेक्ट करने लगती हैं मान लीजिये किसी कंपनी को अपना प्रोडक्ट Sponsor करवाना है तो वह आपके जरिये अपना प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकते है जिसके बदले में आपको अच्छा खासा पैसा कंपनी देगी। 


  • Affiliate Marketing

क्या आप जानते हैं कि इंस्टग्राम में Affiliate Marketing करके भी आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं- मान लीजिये आपके पास लैपटॉप की शॉप है और आप लैपटॉप बेचना चाहते हैं लेकिन आपके पास बहुत ही कम लोग आपका प्रोडक्ट Buy करने आते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो आप से कहेंगे मैं आपका प्रोडक्ट बिकवाने में मदद करूँगा लेकिन उसके बदले में मुझे कुछ कमीशन देना पड़ेगा यहाँ पर आप अपने हिसाब से भी कमीशन दे सकते हैं। 

Instagram Affiliate Markrting (Instagram Affiliate Markrting in hindi) में ऐसा ही होता है कंपनी आपको एक लिंक प्रोवाइड करता है और लिंक के जरिये जो भी व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है उसके बदले कंपनी आपको कमीशन देता है। इसे ही Affiliate Marketing कहते हैं। अगर आप Affiliate Marketing से जुड़ना चाहते हैं तो भारत में बहुत सारे Affiliate Earning Progaram चलते हैं जिनसे जुड़कर बहुत सारे लोग 1 हजार से लेकर 1 लाख तक पैसे कमाते हैं इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है।  


  • ऑनलाइन अपना सामान अकाउंट पर बेचकर 

यदि आपके पास कोई शॉप है और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फोलोवर्स हो गए हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को पेज के जरिये प्रोमोट कर सकते हैं और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।  

इससे आपको यह फायदा होगा कि आपका प्रोडक्ट अच्छे दाम में बिक जायेगा जो कि आजकाल ऑफलाइन दुकानों में उतना अच्छा पैसा नहीं मिलता है। इसी तरह से आप अपने पेज के जरिये हर बार अपने सामान को बेच सकते हैं। 


  • आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं 

Ayodhya Ram Mandir | अयोध्या राम मंदिर | Important Questions & Answers

दोस्तों अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेचना चाहते हैं तो आपके अकाउंट पर बहुत अच्छे फोलोवर्स होने चाहिए जिससे कि आपका पेज खरीदने के लिए लोग आपसे कांटेक्ट करें। आपका अकाउंट जितने भी पैसे के लायक होगा आपको उतने पैसे देकर वह आपका अकाउंट buy कर लेगा। 


  • INSTAGRAM ACCOUNT MANAGER बनकर पैसा कमाएं 

दोस्तों यदि आप इंस्टग्राम अकाउंट को अच्छे से हैंडल कर लेते हैं या फिर आप इंस्टाग्राम के बारे में सारी जानकारी रखते हैं तो किसी बड़े ब्रांड या किसी बड़ी कंपनी में अकाउंट मैनेजर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप Naukri.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं जब कंपनी को जरुरत होगी तो वह आपसे ईमेल के जरिये कांटेक्ट करेगी और जब आप सेलेक्ट हो जायेंगे तो आपको बहुत ही अच्छी सैलरी कंपनी द्वारा दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें -

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट Instagram से पैसे कैसे कमाएं अच्छी लगी होगी अगर आपको अभी भी कोई Doubt है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments