Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Top 5 Tips & Tricks of Whatsapp in Hindi - Hindi Me Page

हेलो दोस्तों, आपका स्वागत हमारी इस वेबसाइट में, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं व्हाट्सअप अपने यूज़र्स को हमेशा नए फीचर उपलब्ध कराता रहता है लेकिन इसमें पहले से बहुत सारे ऐसे फीचर मौजूद है जो की बेहद खास हैं। लेकिन बहुत से यूज़र्स ऐसे हैं जिन्हे WhatsApp में मौजूद ट्रिक्स या फीचर की जानकारी नहीं होती है आज इस पोस्ट में हम आपके साथ व्हाट्सअप के कुछ ऐसे ट्रिक्स या फीचर के बारे में बताएँगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी चैटिंग एक्सपीरियंस को नया अंदाज दे सकते हैं। 

Tips & Tricks of Whatsapp in Hindi
Tips & Tricks of Whatsapp in Hindi

WhatsApp पर लाइव लोकेशन 

यदि आप अपने दोस्तों या परिवारजनों के साथ अपनी लोकेशन को शेयर करना चाहते हैं तो आपको WhatsApp पर यह विकल्प बड़ी आसानी से मिल जाता है जिसके जरिये आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं लेकिन हम आपको बता दे कि यदि आप अपनी लोकेशन को शेयर करना ही चाहते हैं तो आप Live Location का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि लाइव लोकेशन के माध्यम से आपके दोस्त आप तक बड़ी ही आसानी से पहुंच जायेंगे।  

इसमें आप अपने दोस्त को कितने समय के लिए अपनी लोकेशन को शेयर करना चाहते हैं इसे भी आप बड़ी ही आसानी से सेट कर सकते हैं इसमें आप 15 मिनट, 1 घंटा या फिर 8 घंटे में से कोई सा भी समय सेट कर सकते हैं आप जितने समय के लिए अपनी लोकेशन को शेयर करेंगे उतने ही समय तक के लिए आपकी लोकेशन लाइव रहेगी। 


WhatsApp Font की स्टाइल बदलें

दोस्तों आप WhatsApp पर ऑनलाइन चैटिंग तो करते ही होंगे क्या आपको पता है कि आप WhatsApp पर चैटिंग करते समय अपने फोन्ट में Bold, Italic या फिर Underline का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको WhatsApp की यह सिंपल ट्रिक जरूर पता होनी चाहिए। 

यदि आप किसी को बोल्ड में मैसेज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने Text के आगे-पीछे * का इस्तेमाल करना होगा और आपका टेक्स्ट बोल्ड हो जायेगा वही पर आप अपने टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए टेक्स्ट के आगे-पीछे _ का इस्तेमाल कर सकते हैं और अंडरलाइन के लिए आप Text के आगे-पीछे ~ का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


WhatsApp पर किसी को भी ब्लॉक करें 

 यदि आपको WhatsApp पर कोई बार बार मैसेज करके परेशान करता है तो व्हाट्सअप पर आपको एक ऐसा फीचर मिलता है जिसके इस्तेमाल से आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं जिसके बाद वह आपको मैसेज नहीं कर पायेगा। 

ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको उसके चैट विंडो पर जाना होगा चैट विंडो पर जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर टैप करें फिर आपको More के ऑप्शन पर जाकर ब्लॉक के विकल्प को टैप करना होगा। ऐसे करने के बाद वह व्यक्ति ब्लॉक हो जायेगा। 

वहीं पर अगर आपने उस व्यक्ति का नंबर नहीं सेव किया होगा तो उसी के चैट विंडो पर ऊपर या नीचे की तरफ ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा उसे आप टैप कर दे जिससे वह ब्लॉक हो जायेगा।


WhatsApp पर लास्ट सीन कैसे छिपाएं 

दोस्तों अगर आप यह चाहते हैं कि आपकी चैटिंग की लास्ट सीन कोई और न देख पाए। इसके लिए WhatsApp पर एक ऐसा फीचर है जिसकी इस्तेमाल करके आप उसे हाइड कर सकते हैं। 

इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा उसके बाद ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट पर टैप करना होगा। और फिर आपको सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर प्राइवेसी में क्लिक करें और लास्ट सीन में जाये जिसमे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Everyone, My Contact और Nobody इनमें से आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं। 

Everyone- इसे सेलेक्ट करने के बाद आपका लास्ट सीन कोई भी देखा सकता है। 

My Contact- इसमें आप जो भी कॉन्टैक्ट चुनेगे सिर्फ उन्ही को आपका लास्ट सीन दिखाई देगा। 

Nobody- अगर आप इसे चुनते हैं तो आपके व्हाट्सअप का लास्ट सीन कोई भी नहीं देख पायेगा। 


बिना नंबर सेव किये WhatsApp Message कैसे करें

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अगर आप किसी को व्हाट्सप पर मैसेज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में उस व्यक्ति का नंबर सेव करना पड़ेगा। लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सप पर एक ऐसी ट्रिक उपलब्ध है जिसके इस्तेमाल से आप किसी को भी बिना नंबर सेव किये मैसेज भेज सकते हैं। 

इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करना होगा और वहां पर http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx लिंक को कॉपी करके पेस्ट करना होगा लेकिन उससे पहले आपको xxxxxxxxxx के स्थान पर कंट्री कोड के साथ आपको उस व्यक्ति का नंबर एंटर करना पड़ेगा। जब आप उस व्यक्ति का नंबर एंटर करेंगे तो आपको +91xxxxxxxxxx on WhatsApp का ऑप्शन दिखाई देगा और आप उस पर क्लिक करके मैसेज भेज सकते हैं।


दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट Tips & Tricks of Whatsapp अच्छी लगी होगी अगर आपको अभी भी कोई Doubt है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments