Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सफलता पाने के लिए रिस्क तो लेना पड़ेगा : Motivational Story In Hindi For Success

Motivational Story In Hindi
Motivational Story In Hindi

दोस्तों अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको एक्शन तो लेना पड़ेगा क्योकि सफलता कभी भी मार्कशीट देखकर नहीं मिलती है लेकिन आप सच्चे मन से लगातार मेहनत करते हैं तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। 

आज के युवा लोग अक्सर Motivational Story पढ़ते हैं लेकिन उस पर अमल करने की जब बारी आती है तो आलस करने लगते हैं आज के युवाओं को सफलता तो चाहिए लेकिन वह कोई भी एक्शन नहीं लेना चाहते हैं। ऐसा क्यों, दोस्तों अगर आपको अपने जीवन में सफल होना है तो सबसे पहले हमें एक्शन लेना ही पड़ेगा। 

कवी हरिवंश राय बच्चन जी ने सफलता पाने के लिए अपनी कविता में संघर्ष को बहुत ही सुंदर तरीके से बताया है। 

"तू न थकेगा कभी,

तू न रुकेगा कभी,

तू न मुड़ेगा कभी,

कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,

अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।"


दोस्तों सफल होने के लिए कोई न कोई प्लान सभी के पास होता है लेकिन वह डर की वजह से कभी भी उसकी शुरुआत नहीं करता है और वह अपने प्लान को कभी भी दूसरे के साथ भी शेयर नहीं करता है कि कहीं वो मुझसे आगे न निकल जाये अगर जो भी ऐसी सोच रखता है तो उससे बड़ा मुर्ख कोई नहीं है। 

आत्मविश्वास होना बहुत जरुरी है 

यदि आप अपने जीवन में सफल होना चाहते तो सबसे पहले आपमें आत्मविश्वास होना बेहद जरुरी है क्योंकि जब आपमें आत्मविश्वास नहीं रहेगा तब तक आप डर की वजह से कोई भी एक्शन नहीं ले सकेंगे और फिर कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे। जो व्यक्ति सफल होता है उसमें एक अलग ही आत्मविश्वास दीखता है। 

जो लोग अपने जीवन में सफल होते हैं वे लोग अपने काम पर यकीन रखते हैं इनमें आत्मविश्वास सफलता पाने के बाद नहीं बल्कि पहले से ही उनके अंदर मौजूद था। और यही आत्मविश्वास आपके अंदर भी है लेकिन उसे आपको पहचानना होगा और तुरंत ही एक्शन लेना होगा। 

अगर हमें सफल होना है तो कभी रिस्क लेने में घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि इसी के बल पर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। 


हमेशा दिल की सुनो…दिमाग की नहीं…

अगर आप अपनी लाइफ में Success होना चाहते हैं तो आप अपनी दिल की सुनो दिमाग की नहीं क्योंकि जब आप दिल की सुनते हैं तो आपका निर्णय बिलकुल सही होता है और इस बात को वैज्ञानिकों ने भी प्रूफ किया है। 

यदि आप दिल की सुनते हैं तो आपका निर्णय अक्सर सही होता है दरअसल, हमारा मन जो चाहता है वो दिमाग नहीं चाहता है लेकिन हमारा दिल वो चाहता है।

दोस्तों अगर आप दिमाग की सुनते हैं तो आप कभी किसी काम को करने के लिए एक्शन नहीं ले पाएंगे क्योंकि आपका दिमाग Fail होने से डरता है और आपका दिल कभी ऐसा नहीं सोचता है दिल हमेशा मन की सुनता है इसीलिए यदि आप सफल होना चाहते हैं तो दिमाग की नहीं बल्कि आप दिल की सुनें। क्योकि दिल आपको हमेशा सही राष्ट दिखता है। 

एक्शन लेने से पहले एक योजना बनाये

अगर आपका कोई लक्ष्य है और आप उसे हासिल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक योजना अवश्य बनानी चाहिए यदि आपने खुद को एक्शन लेने के लिए मना लिया है और आपने कोई प्लांनिग नहीं की है तो निश्चित ही भविष्य में आप अपने मार्ग से भटक जायेंगे और आपका लक्ष्य अधूरा रह जायेगा। 

इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए यह बहुत जरुरी है कि कोई भी एक्शन लेने से पहले आप एक योजना बनाये और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अच्छे से मेहनत करें। जिस लक्ष्य को आप पाना चाहते हैं उसके लिए समय अवश्य निश्चित कर लें जिससे कि समय पर आप अपने लक्ष्य हासिल कर सके। 

यदि आपने एक्शन ले लिया है और अच्छे से मेहनत नहीं किया तो सब बेकार है इसलिए ये आप पे डिपेन्ड करता है कि आप अपने लक्ष्य के लिए कितनी मेहनत करते हैं यदि आपका लक्ष्य बड़ा है तो आप उसे छोटे छोटे खंडों में विभाजित कर सकते हैं। और अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं। 


बड़े सपने देखें और लक्ष्य बनाये 

दोस्तों यदि आप हर काम में सफल होना चाहते हैं तो आपको खुद में कुछ परिवर्तन करने होंगे जैसे हमेशा बड़े सपने देखिये हम आपको बता दे कि सोते सोते सपने हर कोई देखता लेकिन जो दिन में सपने देखता है और उसके लिए कड़ी मेहनत करता है वही व्यक्ति सफल होता है। 

डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने भी कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को बड़े सपने देखने चाहिए और जो व्यक्ति बड़े सपने नहीं देखता वह कभी बड़ा बन भी नहीं सकता। इसलिए हमेशा बड़े सपने देखो और बड़ा लक्ष्य बनाओ। 

समय की कीमत समझें 

दुनिया की सबसे मूलयवान चीज है - समय। आज जो व्यक्ति समय को पहचान लिया वह सफल है समय किसी के लिए नहीं रुकता है इसलिए आप समय को बर्बाद न करे बल्कि उसका सदुपयोग करें। 

आज संसार में जितने भी लोग सफल हैं उनके पास भी एक दिन में 24 घंटे होते हैं उन्होंने इस समय को सही ढंग से उपयोग किया है और सफल हुए हैं।   यदि आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय का सही ढंग से उपयोग करें क्योकि आपको भी एक दिन में 24 घंटे मिलते हैं आपका समय बहुत ही कीमती है इसलिए अपने समय को बर्बाद न करें। 

लक्ष्य नहीं तरीका बदलो 

आजकल हर कोई लक्ष्य तो बना लेता है लेकिन असफल होने पर लक्ष्य बदल देते हैं यदि आपने कोई लक्ष्य निश्चित किया है और आप उस पर बार बार असफल हो रहे हैं तो आप अपने लक्ष्य को कभी न बदलें अगर बदलना ही है तो आप खुद के काम करने के तरीके को बदले। और अवश्य ही एक दिन आप अपने जीवन में सफल हो जायेंगे। 


कठिन कामों को न टालें 

हर किसी के जीवन में कोई न कोई कठिनाइयां तो आती ही है लेकिन आपको इससे घबराकर भागना नहीं है बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना है दोस्तों कठिन कार्यो को कभी मत टालों बल्कि उसका सामना करके अपनी जिंदगी आसान बनाओ। 

Post a Comment

0 Comments